प्रयागराज के संगम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज के संगम सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी लाने के दिए निर्देश

प्रयागराज  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई गई और इन्हें 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाने पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, यातायात निरीक्षक एवं अधिशासी अभियंता (नगर-निगम व पीडीए) को निर्देशित किया कि महाकुंभ के दौरान पत्थर गिरजाघर (धरना स्थल) के सामने रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोलने पर वैधानिक निर्णय लिया जाए।

ई-रिक्शा संचालन पर विशेष जोर

बैठक में नगर निगम, परिवहन विभाग और टैम्पो-टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया गया कि शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए डेटा तैयार किया जाए। रूट का निर्धारण कर, कलर कोडिंग के माध्यम से ई-रिक्शा को नियंत्रित ढंग से चलाया जाए ताकि जाम और दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों में सुधार

अधिशासी अभियंता, पीडीए और नगर निगम को सेंट जोसेफ स्कूल के पास पत्रिका चौराहा मार्ग पर बने 5 कटों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह मार्ग 300 मीटर का है और यहां 15 से 16 कोचिंग संचालित होने के कारण ट्रैफिक दबाव अत्यधिक रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर तथ्यपरक आख्या प्रस्तुत की जाए और प्रभावी कार्रवाई की जाए।

पन्ना लाल रोड पर गड़बड़ियों पर नाराजगी

जिलाधिकारी ने पन्ना लाल रोड पर लेडीज क्लब के पास कैरेजवे लेवल सही न होने और सीवर लाइन के ढक्कन ऊँचे होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम और पीडीए को निर्देशित किया कि यातायात की दृष्टि से इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।

मार्गों व पुलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी

अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बनाए जा रहे मार्गों और सेतुओं की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

वाहन स्टैंड चिन्हित करने का आदेश

परिवहन विभाग, एआरएम रोडवेज, उपजिलाधिकारी सदर और एडीएम नजूल की संयुक्त टीम गठित कर निजी बसों और वाहनों के लिए स्थायी वाहन स्टैंड चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

ट्रॉमा सेंटरों की मैपिंग होगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शहर से बाहर जाने वाले राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रॉमा सेंटरों और प्राइवेट/सरकारी अस्पतालों की मैपिंग की जाए। इन्हें हर समय क्रियाशील रखा जाए ताकि दुर्घटना के बाद पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही “सेव लाइफ फाउंडेशन” के तकनीकी सहयोग से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने और “जीरो फैसिलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम” को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

इस दौरान बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति/अधिशासी अभियंता पीके राय, अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र सिंह, टैम्पो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकांत रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर ठोस कार्ययोजना बनाएं और शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर (Bharat TV Gramin) 9454139866,9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने