प्रयागराज में अवैध तरीके से चल रहीं क्लीनिकों व अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज में अवैध तरीके से चल रहीं क्लीनिकों व अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन क्लीनिक और एक अस्पताल को किया सील

प्रयागराज जनपद के खानपुरडांडी गांव, ब्लॉक प्रतापपुर, थाना सरांय ममरेज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों की शिकायतें लंबे समय से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज हो रही थीं। इन शिकायतों पर अधोहस्ताक्षरी टीम ने तत्काल संज्ञान लिया और स्थलीय निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई की।

खानपुरडांडी में रणजीत पटेल क्लीनिक सील

खानपुरडांडी के प्राथमिक विद्यालय के बगल में बिना अनुमति चल रहे रणजीत पटेल क्लीनिक को टीम ने मौके पर सील कर दिया। यहां न तो चिकित्सकीय पंजीकरण था और न ही किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर की उपस्थिति।

अंबेडकर चौराहे पर दो और क्लीनिक बंद

कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खानपुरडांडी के पास अंबेडकर चौराहे पर भी छापा मारा, जहां अवैध रूप से संचालित दो अन्य क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाए गए। आवश्यक कागजात और मानक पूरे न होने के कारण इन दोनों को भी तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

राहुल हॉस्पिटल पर भी गिरी गाज

टीम ने कमलेश कुमार की शिकायत के आधार पर कटहरा स्थित राहुल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल का नवीनीकरण नहीं हुआ है और न ही यहां कोई योग्य चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है। मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने राहुल हॉस्पिटल को भी सील कर दिया।

मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि : स्वास्थ्य विभाग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने बताया कि जनहित को देखते हुए अवैध क्लीनिक और अस्पतालों पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण और मान्यता के किसी भी व्यक्ति को इलाज करने की अनुमति नहीं है। इस तरह की गतिविधियां मरीजों की जान के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अस्पताल, क्लीनिक या नर्सिंग होम जो नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध चिकित्सकीय गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।


  चीफ एडिटर-राकेश दिवाकर 
9454139866,9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने