सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, चुनावी तैयारी तेज
कौशांबी। आगामी वृहद निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जनपद में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मंगलवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट/आईटी से संबंधित गतिविधियों एवं उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एनआईसी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में उप जिलाधिकारी मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की रीढ़ है। इसलिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में पारदर्शिता और सटीकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसीलिए उन्हें कानूनी प्रावधानों की गहन समझ और तकनीकी उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी होना अनिवार्य है।
एसडीएम ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ ऐप और ईआरओ नेट के माध्यम से किए जाने वाले कामकाज की चरणबद्ध जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर मतदाता सूची का अद्यतन करना, नये मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाना, पात्र नागरिकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराना तथा गलतियों का शुद्धिकरण करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को यह भी बताया गया कि डिजिटल साधनों के प्रयोग से कामकाज में पारदर्शिता और गति आती है। उन्होंने बीएलओ ऐप के माध्यम से वास्तविक समय पर डाटा अपलोड करने तथा ईआरओ नेट पोर्टल के जरिए सभी प्रविष्टियों की जांच करने के महत्व पर बल दिया। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं ताकि पात्र नागरिक मतदान सूची में अपना नाम शामिल करा सकें।
प्रशिक्षण सत्र में तहसीलदार सिराथू, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिराथू, नायब तहसीलदार सिराथू, सहायक चकबंदी अधिकारी सिराथू, खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर, खण्ड शिक्षाधिकारी मंझनपुर, सहायक चकबंदी अधिकारी मंझनपुर, तहसीलदार चायल, खण्ड विकास अधिकारी नेवादा, खण्ड शिक्षाधिकारी चायल तथा खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज शामिल हुए। और सभी लगों ने तकनीकी और प्रशासनिक जानकारियां हासिल कीं।
एसडीएम मंझनपुर ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में नामावली पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे मतदाताओं को जागरूक करें और पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची से जोड़ने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करेंगे और जनपद की निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम देर शाम तक चला और अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना उपलब्ध कराई गई।
राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें