प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
प्रधानमंत्री के जीवन संघर्ष, समर्पण और उपलब्धियों पर केन्द्रित 15 दिवसीय प्रदर्शनी
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रदेश के जल शक्ति विभाग के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री मा. स्वतंत्र देव सिंह ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मा. मंत्री जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी अत्यंत प्रेरणादायी है और लोगों को प्रधानमंत्री जी के संघर्ष, सेवाभाव और राष्ट्र समर्पण से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी जी के बाल्यकाल, प्रारंभिक जीवन, हिमालय प्रवास, आपातकाल के समय संघर्ष, नेतृत्व क्षमता, महिला सशक्तिकरण, कृषि क्रांति, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, वोकल फॉर लोकल, योग का वैश्विक प्रचार, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और विकसित भारत@2047 तक के विषयों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक जनता के लिए खुली रहेगी।
मा. मंत्री जी ने इस अवसर पर "मेरा यूपी मेरा सम्मान-विकसित उत्तर प्रदेश@2047" पोर्टल पर क्यूआर कोड स्कैन करके अपना सुझाव दर्ज किया और आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में अपने सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में प्रदेश व देश नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है, और यह प्रदर्शनी लोगों को राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री जी ने बालसन चौराहा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह भारद्वाज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ-साथ आश्रम परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्री जी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान उनके साथ विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फूलपुर दीपक पटेल और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान और पौधरोपण, दोनों ही प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर
9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें