दबंग ग्राम प्रधान व गुर्गों ने युवकों की दिनदहाड़े पिटाई, इलाके में फैली दहशत

दबंग ग्राम प्रधान व गुर्गों ने युवकों की दिनदहाड़े पिटाई, इलाके में फैली दहशत

कौशाम्बी थाना सराय अकिल क्षेत्र के फकीराबाद में दबंगई और गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों ने दहशत फैलाने की नीयत से दो युवकों को सरेआम लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई। घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
लोगों के अनुसार किशनपुर अंबारी निवासी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन के पिता सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजरते समय दो युवकों से उन्हें धक्का लग गया। और कहा सुनी ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद को लेकर ग्राम प्रधान का पिता भड़क गया और उसने  यह बात अपने बेटे सद्दाम को बताई। लोगों के चर्चा के अनुसार यह बात सुनते ही सद्दाम अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच गया और दोनों युवकों को चौराहे पर घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने युवकों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया।

एक युवक की हालत गंभीर

सूत्रों के मुताबिक दोनों घायलों को पहले सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है।

ग्राम प्रधान सद्दाम का नाम विवादों और अपराधों से जुड़ा हुआ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सद्दाम पर पहले से ही गौ-तस्करी और कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद वह खुलेआम गुंडई करने से बाज नहीं आता। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने ग्रामीणों के भीतर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। थाना सराय अकिल पुलिस ने सद्दाम हुसैन सहित अन्य आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी है।

थाना प्रभारी सराय अकिल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

योगी राज में भी नहीं दिखता भय – ग्रामीण

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि योगी सरकार के कड़े कानूनों के बावजूद दबंगों को जरा भी भय नहीं है। दिनदहाड़े चौराहे पर इस तरह की गुंडागर्दी कर युवकों की पिटाई करना प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई न हुई तो आम जनता का जीना मुश्किल हो जाएगा।

इलाके में फैली दहशत

दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस मारपीट की घटना से आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। लोग खुलकर इस बारे में कुछ कहने से डर रहे हैं, क्योंकि ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों का इलाके में दबदबा माना जाता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

इस तरह का मामला न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि दबंगई और गुंडागर्दी की जड़ें गहराई से फैली हुई हैं।



Post a Comment

और नया पुराने