डीएम मधुसूदन हुल्गी ने खेत में की धान की कटाई, किसानों से की पराली न जलाने की अपील

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने खेत में की धान की कटाई, किसानों से की पराली न जलाने की अपील

     खेत में धान की कटाई करते डीएम कौशांबी 

कौशांबी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को तहसील सदर के ग्राम ओसा स्थित किसान राजेन्द्र कुमार के खेत पर पहुंचकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं धान की कटाई करते हुए उत्पादन का आकलन कराया और प्राप्त आंकड़ों को जी.सी.ई.एस. एग्री ऐप पर अपलोड करवाया। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किसान राजेन्द्र कुमार को सम्मानित भी किया।


निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग कराई गई, जिसमें 18.720 किलोग्राम उत्पादन प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को समय पर उनकी फसल का उचित मुआवजा मिलना सुनिश्चित होता है।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी उपज केवल सरकारी क्रय केंद्रों पर ही विक्रय करें और पराली जलाने से बचें, ताकि पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी की उर्वरता दोनों बनी रहें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा, सांख्यकीय अधिकारी रविकांत तथा लेखपाल राजन सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 
  9648518828


Post a Comment

और नया पुराने