प्रयागराज में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी, तहसीलों के 24 स्थानों से हटाया गया कब्जा

प्रयागराज में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी, तहसीलों के 24 स्थानों से हटाया गया कब्जा
प्रयागराज- जिले में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 अक्टूबर बुधवार को प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार पर जनपद की सभी तहसीलों में एक साथ अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 24 स्थानों से अवैध कब्जा हटाया गया।

अभियान के दौरान जैसे बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग और तालाबी रकबा जैसी सार्वजनिक भूमि का व्यापक सर्वे भी किया गया। 

तहसीलवार कार्रवाई की बात करें तो

सोरांव तहसील के ग्राम फतेहपुर कायस्थान में चकमार्ग की भूमि तथा मऊदोस्तपुर गांव में रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

करछना तहसील के मडौका उपरहार गांव में सरकारी नाली और चकमार्ग की भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया गया।

फूलपुर तहसील के ग्राम कादी में नवीन परती खाते की भूमि तथा कहली गांव में भीटा की भूमि को मुक्त कराया गया।

कोरांव तहसील में ग्राम दर्शनी स्थित खलिहान, तथा लेडियारी, ऊंचडीह, साजी व देवघाट के चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

बारा तहसील के पहाड़ी खुर्द गांव के गड्‌ढ़ा/तालाब की भूमि, नौडिया तरहार और भगदेवा गांव के चकमार्ग तथा पिपरांव गांव के खलिहान को कब्जामुक्त कराया गया।

मेजा तहसील के दसौती, ऊटी और पताईडांडी गांवों में चकमार्ग एवं नाली की भूमि को मुक्त कराया गया।

वहीं हंडिया तहसील में हंडिया गांव के चकमार्ग और सिधवार हरीपुर के तालाब खाते की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

सदर तहसील में बेली उपरहार की बंजर भूमि और शाहाउर्फ पीपलगांव में चकमार्ग व नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा सरकारी और ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे कराया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रशासन के अनुसार, अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ चुके हैं और आने वाले दिनों में अतिक्रमण विरोधी अभियान और अधिक तेज़ी से जारी रहेगा।

जिलाधिकारी के निर्देशन में दो दिनों में जिले के सभी तहसीलों से 44 स्थानों से अभी तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया है।
एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
       9454139866,9648518828


Post a Comment

और नया पुराने