ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान की पहल से दिव्यांगों को मिला नया सहारा

ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान की पहल से दिव्यांगों को मिला नया सहारा


प्रयागराज जनपद के विकास खंड भगवतपुर में गुरुवार को ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीता सिंह, पत्नी सिद्धार्थ नाथ सिंह (विधायक, शहर पश्चिमी प्रयागराज) एवं संस्थान की अध्यक्ष रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी सईद अहमद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 50 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था। ट्राई साइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
मुख्य अतिथि डॉ. नीता सिंह ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को सम्मान और अवसर प्रदान करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने संस्थान की सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर रामजी शुक्ला (जिला संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ महानगर), प्रीति पटेल (मंडल अध्यक्ष, ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान), श्रवण पाल (मंडल अध्यक्ष, यमुना पट्टी), अखिलेश सिंह (पूर्व डिप्टी मेयर), भीम पासी (मंडल मंत्री), विक्रम सिंह, अनिल केशरवानी, पूजा सिंह, रीता साहू, अशोक पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने दिव्यांग जनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज में समान अवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी               9648518828,9454139866
  

Post a Comment

और नया पुराने