जनता दर्शन में दिव्यांग की गुहार पर जिलाधिकारी बने संबल, तत्काल दिलाई ट्राईसाइकिल

जनता दर्शन में दिव्यांग की गुहार पर जिलाधिकारी बने संबल, तत्काल दिलाई ट्राईसाइकिल

कौशांबी-जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दिव्यांग विराहिम को ट्राईसाइकिल प्रदान की। गुरुवार को आयोजित जनता दर्शन के दौरान दिव्यांग विराहिम ने प्रार्थना पत्र देकर ट्राईसाइकिल दिलाए जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर तुरंत ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने को कहा। निर्देश मिलते ही दिव्यांग को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। 

जिलाधिकारी ने स्वयं विराहिम से बातचीत कर यह भी जानकारी ली कि उन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है या नहीं। पेंशन न मिलने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तत्काल ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दी, जिससे अगली किस्त से दिव्यांग को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी की इस पहल से जनता दर्शन में मौजूद लोगों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ऐसी संवेदनशील पहलें जरूरतमंदों में शासन के प्रति विश्वास और उम्मीद दोनों को मजबूत करती हैं।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 
         9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने