जिलाधिकारी ने ‘‘दिव्य दीपोत्सव मेला’’ का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने ‘‘दिव्य दीपोत्सव मेला’’ का किया शुभारंभ
दिव्यांगजनों के हौसलों को लगाएगा पंख हुनर की सराहना

प्रयागराजविकास भवन प्रांगण में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मण्डल स्तरीय ‘‘दिव्य दीपोत्सव मेला’’ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों के कौशल, हुनर और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के साथ विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता और नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को नई उड़ान देगा।

मेले में बचपन डे केयर सेंटर, राजकीय मानसिक ममता विद्यालय, भाविनी वेलफेयर सोसाइटी, रेड ईगल आशा स्कूल, मां गंगा देवी दिव्यांग सेवा संस्थान, दीपमाला जनकल्याण सेवा संस्थान कौशांबी, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, और कई अन्य संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में दीपक, मिट्टी की मूर्तियाँ, जूट के बैग, मोतियों की मालाएँ, मोमबत्तियाँ, धूप-अगरबत्तियाँ आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि समाज को भी संवेदनशीलता और सहयोग की भावना से जोड़ते हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम अशोक कुमार गुप्ता, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट-अभिषेक चौधरी/राज
 9454139866, 9125474287

Post a Comment

और नया पुराने