जमीनी विवाद में भतीजे ने रची साजिश, चाचा की चाकू मारकर की हत्या, अमावस्या स्नान के बहाने ले जा रहा था चित्रकूट


जमीनी विवाद में भतीजे ने रची साजिश, चाचा की चाकू मारकर की हत्या 

अमावस्या स्नान के बहाने बुला के ले जा रहा था चित्रकूट 

कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव के समीप सोंधिया नहर पुल के पास हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

थाना करारी पर प्राप्त तहरीर के अनुसार, सोमवार 20 अक्तूबर 2025 को ग्राम रक्सवारा निवासी विपिन गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता ने सूचना दी कि उनके पिता छोटेलाल गुप्ता अपने भतीजे राहुल पुत्र बब्लू के साथ अमावस्या स्नान के लिए चित्रकूट जा रहे थे। रास्ते में सोंधिया नहर पुल के पास अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता की हत्या कर दी तथा राहुल को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। घायल राहुल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
      ‌‌     ‌            आरोपी 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना करारी में मु.अ.सं. 341/2025 धारा 103(1)/115(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक करारी की टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच की। मोबाइल सीडीआर और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतक के भतीजे राहुल गुप्ता ने ही की थी। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले जमीन के बंटवारे को लेकर चाचा छोटेलाल से विवाद हुआ था। उस समय परिवार वालों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन वह अंदर ही अंदर रंजिश रखे हुए था।

और आरोपी राहुल ने बताया कि उसने अमावस्या के दिन स्नान करने के बहाने चाचा को लेकर चित्रकूटधाम के लिये बुलाकर निकाला था और रास्ते में सुनसान जगह देख सोंधिया पुल के पास योजनाबद्ध तरीके से चाकू से हमला कर हत्या कर दी। और पुलिस व परिवार को गुमराह करने की नीयत से खुद को चोटिल बता अस्पताल में भर्ती हो गया लेकिन ज्यादा देर तक आरोपी का नाटक चल ना सका, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो न नुकुर करता रहा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जबकि परिवार में मातम पसरा है। और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ब्यूरो- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 
   9848518828


Post a Comment

और नया पुराने