अज्ञात वाहन की टक्कर से अनयंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई—युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई निवासी कन्हैया लाल पुत्र शितालू की मंगलवार सुबह घर से शहजादपुर जा रहा था।
लोगों की मानें तो अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से टक्कर होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर गया जिससे घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 7.45 का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे एक पेड़ में जा टकराया टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान ननमई निवासी कंधई लाल पुत्र शितालू उम्र लगभग 29 वर्ष के रुप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वह घर से किसी काम से बाइक द्वारा शहजादपुर जा रहा था। हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने शव देखते ही बिलख उठे। और मौके पर ही चीख पुकार मच गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर/दीपू दिवाकर
एक टिप्पणी भेजें