तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए बच्चों की पलटी नाव, एक की मौत, तो एक की हालत गंभीर

तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए बच्चों की पलटी नाव, एक की मौत, तो एक की हालत गंभीर  


कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। आपको बता दे तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए चार मासूम बच्चें दो अलग-अलग की नाव में सिंघाड़ा तोड़ने क लिए और अचानक एक नाव पलट पलटने लगी तो वहीं पास में दूसरी नाव चल रहे उसे पर कूद कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन नाव पलट गई जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो अन्य बच्चों की हालात सामान्य बतायी जा रही है।
इस बारे में जब बिल्हौर कोतवाली थाना इंस्पेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है की एक बच्चे की मौत हो गई एक की हालत गंभीर है वहीं दो बच्चों की सामान्य स्थिति है अपने घर में हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुजावलपुर गांव निवासी श्याम बाबू की बेटी तान्या, मन्नो और सोनू का बेटा कन्हैया अपने दो साथियों के साथ सुबह करीब 9 बजे गांव के बाहर स्थित तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए थे। सभी बच्चे दो नावों में सवार होकर तालाब के बीच पहुंचे और सिंघाड़े तोड़ने लगे। तभी एक नाव अचानक डगमगाने लगी और उसमें पानी भरने लगा। घबराहट में बच्चों ने दूसरी नाव पर चढ़ने की कोशिश की, जिससे दोनों नावों का संतुलन बिगड़ गया और वे पलट गईं।
कुछ ही पलों में चारों बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर तालाब किनारे मौजूद ग्रामीण और परिजन मौके पर दौड़े। और पानी में कूद पड़े ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तान्या और कन्हैया की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया, जब कि तान्या का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही बिल्हौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
 

     एडिटर- राकेश दिवाकर 
9454139866,9648528828

 


Post a Comment

और नया पुराने