पुलिस अधीक्षक कौशांबी बड़ी की कार्रवाई महेवा घाट थाना प्रभारी व एक आरक्षी निलंबित

पुलिस अधीक्षक कौशांबी बड़ी की कार्रवाई महेवा घाट थाना प्रभारी व एक आरक्षी निलंबित

भास्कर स्टिंग में खुला बालू माफियाओ का पुलिस से गठजोड़ उसके एवज में वर्दीधरी लेते ठेका 

कौशांबी। दैनिक भास्कर इन्वेस्टिगेशन टीम के स्टिंग ऑपरेशन ने एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें बालू माफियाओं और पुलिस के बीच सांठगांठ का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कौशांबी, प्रयागराज और बांदा सहित जिलों के थानें व चौकी से ओवरलोड बालू लदे ट्रक व डंपर को पास कराने के लिए “ठेका सिस्टम” चल रहा था।

भास्कर की जांच में यह सामने आया कि ओवरलोड वाहन बिना किसी रोक टोक के पुलिस चौकियों से गुजर जाते थे, जिसके एवज में कथित रूप से मासिक वसूली और कैश डीलिंग की जाती थी। इस पूरे नेटवर्क का वीडियो सबूत भी सामने आया है, जिसमें पैसों के लेनदेन की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं।

इस खुलासे के बाद कौशांबी पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। महेवा घाट थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह और आरक्षी शिवम सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर शुरू कर दी गई है।

एसपी कौशांबी ने कहा कि जांच में जो भी पुलिस कर्मी या अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस खुलासे ने न केवल बालू खनन से जुड़े अवैध कारोबार की पोल खोली है, बल्कि पुलिस की साख पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चीफ एडिटर--राकेश दिवाकर 
       9648518828

Post a Comment

और नया पुराने