माननीय जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया नैनी जेल का निरीक्षण, बंदियों की सुविधाओं का लिया जायजा
प्रयागराज। माननीय जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को केंद्रीय कारागार और जिला कारागार नैनी का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक (जिला कारागार) अमिता दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने चिकित्सालय, रसोईघर और भोजनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई में तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा और मीनू चार्ट के अनुसार प्रतिदिन बंदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि सभी बंदियों को पौष्टिक भोजन समय पर मिले और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।
माननीय जनपद न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कैदियों से कानूनी सहायता (लीगल सर्विसेज) की उपलब्धता, बीमारी, स्वच्छता, आवासीय व्यवस्था और खानपान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान बंदियों ने अपने विचार एवं सुझाव भी साझा किए।
निरीक्षण के अंत में न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने जेल परिसर में पेड़-पौधे लगाने, गार्डेनिंग, स्वच्छता, योग एवं मेडिटेशन सत्रों के नियमित आयोजन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जेल केवल सज़ा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र होना चाहिए, जहां कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिले।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी
9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें