माघ मेला 2026 की तैयारियों की मुख्यमंत्री योगी ने की व्यापक समीक्षा, 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश
स्वच्छता, सुरक्षा, आवागमन और जल व्यवस्थाओं पर विशेष जोर; संगम पर पूजा-अर्चना कर ली मेले की तैयारियों की जानकारी
प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 22 नवंबर को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने मेला क्षेत्र में चल रहे सभी विकासात्मक एवं व्यवस्थागत कार्यों को 15 दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और मेला अधिकारी ऋषिराज ने मेला-तैयारियों का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जबकि पुलिस आयुक्त जोगिंदर सिंह ने सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन की रूपरेखा बताई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “गंगा-यमुना में बिना शोधन एक बूंद भी पानी नहीं जाना चाहिए”, और नमामि गंगे व जल निगम को जलशुद्धि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता دینے के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने घाटों, मुख्य मार्गों, चौराहों, सड़कों और फुटपाथों की सम्पूर्ण सफाई व मरम्मत तत्काल कराने, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने तथा ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने को निर्देशित किया। मेले में 20-20 बेड के दो अस्पताल, 5-5 आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक केंद्र और 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग से पर्याप्त संख्या में बसें व शटल सेवाएं चलाने तथा ड्राइवरों का पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा। रेलवे को मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ का आकलन कर स्पेशल ट्रेनों एवं होल्डिंग एरिया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले को 800 हेक्टेयर क्षेत्र में 7 सेक्टरों में बसाया जा रहा है, जिसमें 42 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं।
मेला क्षेत्र को सीसीटीवी व 400 AI-सक्षम कैमरों से कवर कर सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। इस बार 3800 बसों का संचालन प्रस्तावित है, जिनमें 3000 परिवहन निगम, 75 शटल और 200 रिजर्व बसें शामिल होंगी। जल निगम 242 किमी पेयजल पाइपलाइन और 85 किमी सीवर लाइन बिछा रहा है ताकि जल और स्वच्छता की व्यवस्था बेहतर हो सके।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2026 इस बार अधिक विस्तारित क्षेत्र और अधिक सुविधाओं के साथ आयोजित होगा, जहां 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि माघ मेला इस बार भी दिव्यता, भव्यता और पूर्ण सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
माघ मेला 2026 की तैयारियों की मुख्यमंत्री योगी ने की व्यापक समीक्षा, 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश
उपशीर्षक:
स्वच्छता, सुरक्षा, आवागमन और जल व्यवस्थाओं पर विशेष जोर; संगम पर पूजा-अर्चना कर ली मेले की तैयारियों की जानकारी
प्रयागराज, 22 नवम्बर 2025।
माघ मेला-2026 के सफल, सुरक्षित और सुचारू आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने मेला क्षेत्र में चल रहे सभी विकासात्मक एवं व्यवस्थागत कार्यों को 15 दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और मेला अधिकारी ऋषिराज ने मेला-तैयारियों का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जबकि पुलिस आयुक्त जोगिंदर सिंह ने सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन की रूपरेखा बताई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “गंगा-यमुना में बिना शोधन एक बूंद भी पानी नहीं जाना चाहिए”, और नमामि गंगे व जल निगम को जलशुद्धि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता دینے के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने घाटों, मुख्य मार्गों, चौराहों, सड़कों और फुटपाथों की सम्पूर्ण सफाई व मरम्मत तत्काल कराने, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने तथा ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने को निर्देशित किया। मेले में 20-20 बेड के दो अस्पताल, 5-5 आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक केंद्र और 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग से पर्याप्त संख्या में बसें व शटल सेवाएं चलाने तथा ड्राइवरों का पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा। रेलवे को मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ का आकलन कर स्पेशल ट्रेनों एवं होल्डिंग एरिया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले को 800 हेक्टेयर क्षेत्र में 7 सेक्टरों में बसाया जा रहा है, जिसमें 42 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं।
मेला क्षेत्र को सीसीटीवी व 400 AI-सक्षम कैमरों से कवर कर सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। इस बार 3800 बसों का संचालन प्रस्तावित है, जिनमें 3000 परिवहन निगम, 75 शटल और 200 रिजर्व बसें शामिल होंगी। जल निगम 242 किमी पेयजल पाइपलाइन और 85 किमी सीवर लाइन बिछा रहा है ताकि जल और स्वच्छता की व्यवस्था बेहतर हो सके।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2026 इस बार अधिक विस्तारित क्षेत्र और अधिक सुविधाओं के साथ आयोजित होगा, जहां 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि माघ मेला इस बार भी दिव्यता, भव्यता और पूर्ण सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें