शनिवार को प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, संगम में करेंगे गंगा पूजन, माघ मेला तैयारियों की लेंगे समीक्षा

शनिवार को प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, संगम में करेंगे गंगा पूजन, माघ मेला तैयारियों की लेंगे समीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 22 नवंबर, को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री जी का आगमन प्रातः 9:55 बजे निर्धारित है। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होटल कान्हा श्याम पहुंचेंगे, जहां अल्पविश्राम के पश्चात वे रामबाग स्थित हनुमान जी मंदिर जाएंगे। यह मंदिर माननीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास के निकट स्थित है।

मुख्यमंत्री योगी पूर्वाह्न 10:50 बजे संगम नोज पर आयोजित गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम माघ मेला से पूर्व होने वाली परंपरागत तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री माघ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वे बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, श्रद्धालुओं की सुविधा, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसी तैयारियों का जायजा लेंगे।

निरीक्षण उपरांत मुख्यमंत्री बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश और जनता की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11:45 बजे वे मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला-2025 की तैयारियों पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित मेला प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने