प्रयागराज तैयार माघ मेला 2025 के लिए, ट्रैफिक प्लान और पार्किंग स्थलों की समीक्षा पूरी
प्रयागराज। आगामी माघ मेले की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार 20 नवंबर को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेला क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थलों की व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को प्रभावी बनाना रहा।
बैठक की शुरुआत अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद के प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियां, महाकुंभ–2025 की तैयारी तथा पूर्व में आयोजित माघ मेलों में लागू की गई यातायात योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि विभिन्न रूटों से आने वाले वाहनों को किस प्रकार डायवर्ट किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े और पार्किंग स्थलों तक पहुंचना आसान रहे।
जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा, कानपुर, लखनऊ एवं प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट प्लान की समीक्षा की गई। साथ ही श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र तक लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग और भीड़ की मात्रा के अनुसार डायवर्जन योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सभी सहायक पुलिस आयुक्तों और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित पार्किंग स्थलों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्किंग स्थल पर लेवलिंग, झाड़ियों की सफाई, बैरिकेडिंग, पेयजल टैंकर, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, रैंप, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, साइनेज और मुख्य मार्गों से जोड़ने वाले रास्तों की मरम्मत अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट भी बिछाई जाए ताकि बारिश या भीड़ के दौरान वाहनों की आवाजाही बाधित न हो।
इस दौरान पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि सभी एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों के पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि माघ मेला समाप्ति तक पार्किंग स्थलों का पर्यवेक्षण संबंधित एसीपी द्वारा ही किया जाएगा, इसलिए सभी तैयारियां पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहें। उन्होंने प्रमुख स्थलों पर साइनेज लगाने पर विशेष जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को पार्किंग की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
बैठक से पूर्व मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों व रूटों का संयुक्त निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर और रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था और यमुनापार भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साईं सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी
9648518828
एक टिप्पणी भेजें