यातायात माह का शुभारम्भ, डीएम-एसपी ने दिलाई नियम पालन की शपथ
कौशांबी। जनपद में सोमवार को नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाए जाने की औपचारिक शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मंझनपुर चौराहे पर की। आयोजित कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों, स्वयंसेवकों, स्कूली छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं ज्यादातर लापरवाही, हेलमेट और सीटबेल्ट न लगाने, तेज रफ्तार और नियम उल्लंघन के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। “हमें न सिर्फ खुद नियमों का पालन करना चाहिए, बल्कि परिवार और समाज को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। हेलमेट और सीटबेल्ट जीवन रक्षक कवच हैं और इनका उपयोग हर परिस्थिति में अनिवार्य होना चाहिए,” डीएम ने कहा।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पूरे माह जिलेभर में विभिन्न स्तरों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में वर्कशॉप, वाहन चालकों के साथ संवाद, पम्पलेट वितरण और सोशल मीडिया अभियान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन पर सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान भी चलाएंगे।
एसपी ने आमजन से अपील की कि वे ओवरस्पीड न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का उपयोग ड्राइविंग के दौरान बिल्कुल न करें, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात साथ रखें। उन्होंने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना कानूनी व मानवीय दायित्व है। सरकार ऐसे लोगों को पुरस्कृत भी करती है।
कार्यक्रम में एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक संतोष सिंह, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली और कॉलेज छात्र, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने वाहन चालकों को जागरूकता पम्पलेट वितरित कर सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर/दीपू दिवाकर
6307519254 9648518828
एक टिप्पणी भेजें