संपत्ति विवाद में खून से रंगा परिवार—दो बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट

संपत्ति विवाद में खून से रंगा परिवार—दो बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट
कौशाम्बी। पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर उठा विवाद शुक्रवार की शाम करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर कस्बे में तब खून से नहा गया, जब दो बेटों ने अपने ही पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बड़े बेटे को भी बुरी तरह पीटा गया, जो गंभीर अवस्था में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, नेता नगर कस्बा निवासी दुर्गा प्रसाद सरोज (60) पुत्र राम अवतार ने कुछ समय पहले अपने घर और जमीन संबंधी संपत्ति बड़े बेटे ज्ञान सिंह के नाम कर दी थी। पिता के इस फैसले से छोटे बेटे विमलेश और वीरेंद्र बेहद नाराज चल रहे थे। पारिवारिक मतभेद कई दिनों से बढ़ता जा रहा था लेकिन शुक्रवार की शाम यह विवाद घातक रूप में सामने आया।

करीब शाम 7:30 बजे कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि विमलेश और वीरेंद्र ने मिलकर पिता दुर्गा प्रसाद और भाई ज्ञान सिंह पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल ज्ञान सिंह को डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना करारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव था। कई बार समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन रिश्तों की दरार इतनी गहरी हो चुकी थी कि मामला आखिरकार खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आखिर जमीनी विवाद ने पूरे परिवार घर को बर्बाद कर दिया।”

रिपोर्ट- विपिन दिवाकर/दीपू दिवाकर 
6307519254
 

Post a Comment

और नया पुराने