खुले में शौच मच्छरों का प्रकोप स्वास्थ्य संकट की गहराई आशंका

खुले में शौच मच्छरों का प्रकोप स्वास्थ्य संकट की गहराई आशंका
बाबा तारा गांव की सड़क बनी कूड़ा घर फैली गंदगी से मुंह दबाकर निकलने मजबूर स्कूल जाते नौनिहाल
            खुले में करते में यही शौच

कौशांबी। नगर पंचायत चरवा क्षेत्र के बाबा तारा गांव के बाहर सड़क किनारे फैली गंदगी से राहगीर परेशान हैं। सड़क पर कूड़े-कचरे का ढेर बदबू के कारण लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। स्थानीय लोग रोजाना इस दुर्गंध और अस्वच्छता के माहौल से गुजरने को मजबूर हैं।
         सड़क किनारे लगे के गोबरों के ढेर

नगर की निवासी ऊषा देवी पुत्री राम अभिलाष ने बताया कि बाबा तारा गांव के बाहर सड़क पर हर समय गंदगी फैली रहती है। नगर के ही कुछ लोग खुले में सड़क पर शौच करते हैं, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है। ऊषा देवी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत वार्ड के सभासद से कई बार की, लेकिन सफाई कराने में हीलाहवाली की जा रही है। वही सभासद से भी बात करने पर गंदगी की बात को स्वीकार किया है वहीं उन्होंने कहा कि गांव में कहीं भी कचरा का डिब्बा नहीं हैं जिससे और गांव में गंदगी फैली है। तो नालियां भी सफाई न होने से चौक रहती है।
 
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गंदगी से मच्छर व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। सड़क किनारे फैली गंदगी के कारण स्कूल आने-जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चे कई बार फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं आने-जाने के दौरान गंदगी उनके पैरों में लग जाती है। इस कारण अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सफाई नहीं कराई गई, तो बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है। इस संबंध में ऊषा देवी ने उपजिलाधिकारी अरुण कुमार को प्रार्थना पत्र देकर सड़क पर नियमित सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) से भी अनुरोध किया है कि सफाई कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भेजकर क्षेत्र की सफाई कराई जाए और भविष्य में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है जब नगर पंचायत प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी, वरना यह गंदगी स्वास्थ्य संकट में बदल सकती है।

वही इस बारे में जब नगर पंचायत ईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो टीम भेज कर सफाई कराई जाएगी।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 
 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने