मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार में प्रतिभा को मिला सम्मान, शिल्पकारों में खुशी की लहर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से गुरुवार को प्रयागराज के जगराम चौराहा स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रयागराज मंडल के चार जिलों – प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशांबी से जुड़े प्रजापति समाज के मूर्तिकारों व शिल्पकारों ने इसमें प्रतिभाग किया। अपनी-अपनी हस्तनिर्मित कलाकृतियों के साथ पहुंचे कलाकारों में उत्कृष्ट चयन के आधार पर तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में कला जगत से जुड़े वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल रहे, जिनमें रविंद्र नाथ कुशवाहा (सदस्य, राज ललित कला अकादमी), तलत महमूद (कला शिक्षक), सौमिक नंदी (सहायक प्रोफेसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) और साधना गोस्वामी (कला शिक्षिका, बेथनी कॉन्वेंट स्कूल) मौजूद रहे। विजेताओं में प्रयागराज के जंगबहादुर प्रजापति को प्रथम पुरस्कार, प्रयागराज की ही श्रीमती स्वेता प्रजापति को द्वितीय पुरस्कार तथा प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र कुमार प्रजापति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें क्रमशः ₹15,000, ₹12,000 और ₹10,000 की धनराशि चेक के रूप में, साथ ही प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि सरकार माटीकला व्यवसाय को बढ़ावा देने और प्रजापति समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कलाकारों से माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की, ताकि परंपरागत कारीगरी आधुनिक बाजार से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि माटी के तवे, कढ़ाही, कुकर, दीये और सजावटी उत्पाद आज बाजार में मांग में हैं, और यह व्यवसाय स्वरोजगार का बड़ा माध्यम बन सकता है।
इस दौरान परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल ने भी योजनाओं की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और विपणन सहयोग से जुड़ी सुविधाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में माटीकला उद्योग को तकनीकी व डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा जाएगा, जिससे कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता, वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, ओम प्रकाश मौर्य, नंद लाल पटेल, महेंद्र कुशवाहा, विश्राम, अमित कुमार, रामलाल, दिनेश दूबे, आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में कलाकार, अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने माटीकला बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कारीगरों को सम्मान, प्रोत्साहन और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
प्रयागराज ब्यूरो-अभिषेक चौधरी व राज की रिपोर्ट- 9125474287
एक टिप्पणी भेजें