संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकता मिला युवक का मिला शव, परिजन बेहाल

संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकता मिला युवक का मिला शव, परिजन बेहाल 


कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मजरा सैदपुर गांव में सोमवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान संदीप निषाद (25) पुत्र किशन निषाद के रूप में हुई है। शव गांव से कुछ दूरी पर यमुना किनारे स्थित काली माता मंदिर के पास बने बड़े नाले के किनारे बबूल के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

           मृतक युवक की फाइल फोटो 

परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम संदीप को पड़ोसी रवि अपने साथ घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक वापस न आने पर घरवालों ने पहले फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद रवि से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी देने से इंकार कर दिया और गाली-गलौज कर भगा दिया। सुबह तक संदीप का कोई पता न चलने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसी बीच दोपहर में गांव की रेनू नामक महिला यमुना किनारे शौच के लिए गई तो उसने पेड़ पर लटका शव देखा और गांव में सूचना दी। मृतक संदीप अविवाहित था और सात भाइयों में पांचवें नंबर का था। परिवार के मुखिया किशन निषाद मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि संदीप का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह रोजमर्रा का साधारण जीवन जी रहा था।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने फंदे को काटकर शव उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

इस घटना ने गांव में पुरानी यादें भी ताजा कर दी हैं, क्योंकि तीन साल पहले इसी स्थान के पास संदीप के बड़े भाई त्रिलोकी निषाद का भी शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला था। दो भाइयों की मौत एक ही जगह संदिग्ध हालात में होने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजन यह मानने को तैयार नहीं कि संदीप ने आत्महत्या की है, वे बेटे की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के पिता हत्या का आरोप  पड़ोसी युवक पर लगा रहे हैं। मामला जांच का विषय है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 
 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने