जिलाधिकारी ने सर्किल रेट को लेकर की समीक्षा बैठक, निर्देश हुए कड़े

जिलाधिकारी ने सर्किल रेट को लेकर की समीक्षा बैठक, निर्देश हुए कड़े


प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किल रेट से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सर्किल दरों पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि सर्किल रेट निर्धारण ऐसा होना चाहिए, जिससे जनसामान्य को न तो भ्रम की स्थिति हो और न ही किसी प्रकार की असुविधा।

उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि संपूर्ण जनपद के लिए प्रस्तावित सामान्य निर्देशों का पुनः सतर्कता से परीक्षण किया जाए, ताकि मूल्यांकन सूची को समझने में कोई अस्पष्टता न रहे। डीएम ने यह भी कहा कि यदि पिछले वर्षों में जारी सामान्य निर्देशों में कोई कमी या विसंगति रह गई हो, तो उसका निराकरण इस बार अवश्य किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपनिबंधकों (Sub-Registrars) को विशेष रूप से निर्देशित किया कि यदि उनकी वर्तमान मूल्यांकन सूची में कोई त्रुटि या विसंगति पाई जाती है, तो उसका पुनः परीक्षण कर प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट से जुड़ी किसी भी विसंगति को अनदेखा नहीं किया जाएगा और आवश्यक संशोधन समय पर किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सर्किल रेट सिर्फ राजस्व संग्रहण का आधार नहीं, बल्कि आम जनता, भूमि क्रय-विक्रय, आवासीय विकास और संपत्ति पंजीकरण की प्रक्रिया से सीधे जुड़ा विषय है, इसलिए पारदर्शिता और स्पष्टता अनिवार्य है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, एआईजी स्टाम्प तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समिति की अगली बैठक प्रस्तावों के संकलन के बाद शीघ्र आयोजित की जाए, ताकि संशोधित सर्किल रेट समयसीमा के भीतर लागू किए जा सकें।

प्रयागराज ब्यूरो/अभिषेक चौधरी व राज की रिपोर्ट 9125474287,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने