डीएम ने किया सहकारी समिति शमसाबाद का औचक निरीक्षण, अभिलेख अव्यवस्थित मिलने पर जताई नाराजगी

डीएम ने किया सहकारी समिति शमसाबाद का औचक निरीक्षण, अभिलेख अव्यवस्थित मिलने पर जताई नाराजगी

कौशांबी। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने सोमवार को शमसाबाद स्थित बी-पैक्स सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उर्वरक वितरण व्यवस्था और अभिलेखों की स्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव अव्यवस्थित पाया गया, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समिति प्रभारी विजय सिंह को निर्देशित किया कि किसानों को उर्वरक का वितरण पूर्ण पारदर्शिता और निर्धारित मानकों के अनुसार कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भेदभाव, फर्जीवाड़ा या अनियमितता की शिकायत दोबारा मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने सहकारिता विभाग के ए.आर.-कोऑपरेटिव को भी फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद की सहकारी समितियों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण अव्यवस्था पनप रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया और यह भी निर्देश दिया कि अब प्रतिदिन सहकारी समितियों का निरीक्षण कर उर्वरक वितरण व्यवस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसान हित सर्वोच्च है, इसलिए किसी भी स्थिति में उर्वरक के वितरण में गड़बड़ी, कालाबाजारी या फर्जी एंट्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने समिति परिसर में मौजूद किसानों से बातचीत कर उर्वरक उपलब्धता, वितरण प्रक्रिया और शिकायतों के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि कभी-कभी वितरण में देरी होती है, जिस पर डीएम ने समिति प्रभारी को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अभिलेखों का सही संरक्षण, समय पर स्टॉक एंट्री, रजिस्टर अपडेट और डिजिटल पोर्टल पर डेटा फीडिंग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही किसान हितों को प्रभावित करती है, इसलिए सख्त निगरानी जारी रहेगी।

निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर/दीपू दिवाकर
6307519254, 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने