प्रयागराज में सरदार पटेल एकता पदयात्रा के साथ गूंजा ‘यूनिटी मार्च’

प्रयागराज में सरदार पटेल एकता पदयात्रा के साथ गूंजा ‘यूनिटी मार्च’

150वीं जयंती पर 1500 से अधिक युवाओं ने बढ़ाया एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण का संदेश

प्रयागराज
मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार 13 नवंबर बृहस्पतिवार को प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च : सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

पदयात्रा का समापन फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल की मुख्य अतिथि एवं महापौर गणेश केशरवानी की विशिष्ट अतिथि उपस्थिति में सरदार पटेल संस्थान, आलोपीबाग में जनसभा के साथ हुआ। इस अवसर पर पार्षद अनिल गुप्ता एवं प्रीति ने विधायक उत्तरी का स्वागत किया।

एकता पदयात्रा लक्ष्मी टॉकीज, कटरा से प्रारंभ होकर तिरंगा चौराहा, आलोपीबाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान तक पहुँची। यात्रा में जोश और उत्साह से भरे युवाओं ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।

इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उपनिदेशक जागृति पांडेय रहीं, जबकि “मेरा युवा भारत” टीम के सदस्य विश्वास श्रीवास्तव, निर्मल कांत, अमरेश दुबे और राम अवध कुशवाहा ने सक्रिय सहयोग दिया। भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएँ और राधारमण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने “माई भारत पोर्टल” पर अपना पंजीकरण कर राष्ट्रीय एकता के इस अभियान का हिस्सा बने।

इस एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सद्भाव और देश की अखंडता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि देश की मजबूती युवाओं की एकजुटता और सक्रिय भागीदारी में निहित है।
प्रयागराज ब्यूरो/अभिषेक चौधरी के साथ राज की रिपोर्ट- 9125474287

Post a Comment

और नया पुराने