छेड़छाड़ से तंग युवती का पलटवार, जबरदस्ती करते ही काट डाली प्रेमी की जीभ

छेड़छाड़ से तंग युवती का पलटवार, जबरदस्ती करते ही काट डाली प्रेमी की जीभ
कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने जबरदस्ती करने आए कथित प्रेमी की जीभ काट डाली। तीन बच्चों का बाप यह युवक युवती से जबरन (Kiss) करने की कोशिश कर रहा था। आपको बता दे युवती खेतों की ओर मिट्टी भरने गई थी और यह बात जैसे ही प्रेमी को पता चली तो वह भी पीछे-पीछे उसके पहुंच गया और युवती को दबोच लिया और जबरन Kiss करने लगा और जीभ युवती के दांतों के बीच आ गई तो युवती ने दांतों से प्रेमी की जीत काट डाली और वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पहले सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां मामूली इलाज के बाद युवक को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरा गांव चर्चा में है। और दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

मामला गांव के लगभग 35 वर्षीय शादीशुदा युवक और 20 वर्षीय युवती से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि वह पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। युवती के परिजन जब इस संबंध से जानकारी हुई तो परिजन उसकी शादी तय कर दी। इसके बाद युवती ने युवक से दूरी बना ली, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार युवती का पीछा करता रहा।

घटना उस समय हुई जब युवती खेतों में गई थी। इसी दौरान युवक भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने खेत में युवती को दबोच लिया और जबरन Kiss करने लगा। उसी दौरान उसकी जीभ युवती के दांतों के बीच आ गई। छेड़छाड़ से तंग युवती ने अपने बचाव में पूरी ताकत से काट लिया, जिससे युवक की जीभ का हिस्सा कटकर जमीन पर गिर गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और तत्काल मौके से युवक व जीभ के हिस्से को उठाकर उसे सीएचसी लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

उधर, युवती के परिजनों का कहना है कि युवक लंबे समय से छेड़छाड़ कर रहा था और शादी तय होने के बाद उस पर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि युवक ने कई बार युवती को परेशान किया था और घटना वाले दिन उसने खेत में दबोचकर जबरन Kiss करने की कोशिश की, जिससे मजबूर होकर युवती ने यह कदम उठाया।

हालांकि, मामले में नया विवाद तब खड़ा हो गया जब घायल युवक के परिजनों ने युवती और उसके भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते जीभ को चाकू से काटा गया है। घायल युवक की पत्नी का कहना है कि पति दाढ़ी बनवाने कहकर घर से निकला था।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बिल्हौर इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती के द्वारा दी गई तहरीर पर छेड़छाड़, जबरदस्ती और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही युवक पक्ष के आरोपों की भी जांच की जा रही है। 

गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग युवती के साहस को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ युवक पक्ष के आरोपों पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- मुन्ना मौर्य 
9648518828, 9454139866

Post a Comment

और नया पुराने