पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार खत्म, कल बुधवार को जारी होगी 21वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार खत्म, कल बुधवार को जारी होगी 21वीं किस्त 
कौशांबी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाखों लाभार्थी किसानों को लंबे इंतजार के बाद अब योजना की 21वीं किस्त बुधवार, 19 नवंबर 2025 को जारी की जाएगी। उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह किस्त तमिलनाडु के कोयम्बटूर से मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किसानों के बैंक खातों में सीधा हस्तांतरित की जाएगी।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि किस्त जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री जी देश के किसानों और नागरिकों को संबोधित भी करेंगे। उनका संबोधन अपरान्ह 02 बजे से लाइव प्रसारित होगा। इस प्रसारण को जनपद स्तर पर बड़े स्तर पर दिखाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। लाइव कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, महगाँव तथा जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज गोदामों के परिसर में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसान भाइयों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने नजदीकी विकासखंडों के राजकीय कृषि बीज गोदामों पर पहुँचकर कार्यक्रम में अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। विभाग द्वारा किसानों के लिए बैठने, स्क्रीनिंग और प्रसारण की तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े।

कृषि विभाग ने बताया कि पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा और खेती में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। हर चार महीने में मिलने वाली दो-दो हजार रुपये की किस्त किसानों के लिए महत्वपूर्ण सहारा बन चुकी है। बुधवार को जारी होने वाली यह 21वीं किस्त भी पात्र किसानों के खातों में बिना किसी बाधा के सीधे भेजी जाएगी।

किसान भाई प्रधानमंत्री के संबोधन को पीएम किसान की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकते हैं। विभाग ने सभी किसानों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह अवसर सिर्फ आर्थिक सहायता का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों को समझने का भी है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 
9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने