मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई गांधी सभागार में माघ मेला 2026 के लिए अधिकारियों संग ट्रैफिक साइनेज मंथन पर चर्चा

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई गांधी सभागार में माघ मेला 2026 के लिए अधिकारियों संग ट्रैफिक साइनेज मंथन पर चर्चा 
प्रयागराज। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद एवं मेला क्षेत्र में प्रस्तावित साइनेज प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें पुलिस, प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने जनपद के साइनेज प्लान की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले के दृष्टिगत लगभग 5200 से अधिक साइनेज लगाने की योजना तैयार की गई है। साइनेज लगाए जाने वाले स्थानों को सात श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें डायवर्जन प्वाइंट, जनपदीय सीमा, पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहे तथा मेला क्षेत्र की सीमाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जनपद के बाहर बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट्स पर भी साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले से ही मार्ग की जानकारी मिल सके।

अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज आने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों पर साइनेज की रंग-कोडिंग की जाएगी। इसके तहत जौनपुर मार्ग पर ग्रे, वाराणसी मार्ग पर मस्टर्ड, मिर्ज़ापुर/सोनभद्र मार्ग पर गुलाबी, रीवा/सतना मार्ग पर वायलेट, कानपुर/कौशांबी मार्ग पर पीले, लखनऊ मार्ग पर हरे तथा सुल्तानपुर मार्ग पर भूरे रंग के साइनेज लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को अपने मार्ग एवं गंतव्य की पहचान करने में आसानी होगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साइनेजों पर प्रतीकात्मक चिह्नों के साथ-साथ पार्किंग, होल्डिंग एरिया और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर इमरजेंसी नंबर, मेला हेल्पलाइन एवं संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

बैठक में एडीआरएम एनसीआर दीपक कुमार, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि साइनेज प्लान को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, जिससे माघ मेला 2026 के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
9648518828, 9454139866

Post a Comment

और नया पुराने