राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी है ई-केवाईसी, नहीं तो कट सकता है नाम
कौशांबी। जिले के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया को राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से लागू किया जा रहा है और इसे शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि पात्र लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित हो सके और राशन वितरण प्रणाली अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बने।
ई-केवाईसी की सुविधा को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब लाभार्थियों को केवल अपनी संबंधित उचित दर दुकान पर जाने की बाध्यता नहीं है। देशभर में कोई भी राशन कार्ड धारक अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकता है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होगी, जो नौकरी, शिक्षा या अन्य कारणों से अपने गृह जिले से दूर रहते हैं।
जिलापूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी राशन कार्ड धारक बिना देरी किए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करा लें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो यूनिट या सदस्य निर्धारित समय में ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनके नाम राशन कार्ड से निरस्त कर दिए जाएंगे। इससे वे सरकारी खाद्यान्न के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि शासन की इस अनिवार्य व्यवस्था को गंभीरता से लें और निकटतम उचित दर दुकान पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें। ई-केवाईसी समय पर कराने से न केवल राशन प्राप्ति सुचारू रहेगी, बल्कि किसी भी प्रकार की असुविधा से भी बचा जा सकेगा।
रिपोर्ट- दीपू दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें