निर्माणाधीन रेलवे पुल से यमुना नदी में गिरकर श्रमिक की मौत, मचा कोहराम

निर्माणाधीन रेलवे पुल से यमुना नदी में गिरकर श्रमिक की मौत, मचा कोहराम
प्रयागराज। कौशांबी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मखऊपुर गांव निवासी श्रमिक की प्रयागराज में यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करेली थाना क्षेत्र के करेहदा गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल पर हुई, जहां काम के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में गिर गया।
             मृतक संदीप की फाइल फोटो 

मखऊपुर निवासी 30 वर्षीय संदीप यादव पुत्र बृजेश यादव (उर्फ उदित यादव) इन दिनों करेहदा सैदपुर गांव के पास यमुना नदी पर बन रहे रेलवे पुल में मजदूरी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को वह रोज की तरह काम पर गया था। शाम करीब चार बजे अचानक काम करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पुल से नीचे यमुना में जा गिरा और तेज डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन काफी देर तक शव नहीं मिल सका। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। संदीप मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट/अभिषेक चौधरी 
9648518828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने