श्रमिक पिता की मौत से बेटी हुई अनाथ, मां की हो चुकी है बहुत पहले मौत

श्रमिक पिता की मौत से बेटी हुई अनाथ, मां की हो चुकी है बहुत पहले मौत
               रोती बिलखती बेटी

परिवार में मचा कोहराम 11 वर्षीय बेटी का बुरा हाल   बेटी को धांधस बनाने पहुंचे रिश्तेदार व ग्रामीण

कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में शुक्रवार को उसे समय हड़कंप मच गया जब गल्ला गोदाम के भीतर एक श्रमिक का शव पड़ा मिला मृतक की पहचान मखऊपुर निवासी 28 वर्षीय हरिओम पुत्र कमलेश वर्मा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहले ही मां को खो चुकी 11 वर्षीय बेटी के सिर से अब पिता का साया भी उठ गया, जिससे उसकी स्थिति बेहद दयनीय हो गई। परिजनों के अनुसार हरिओम मेहनत-मजदूरी और पल्लेदारी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को करीब साढ़े आठ बजे वह घर से रोज की तरह मनौरी बाजार में व्यापारी रामचंद्र केसरवानी के गल्ला गोदाम में काम करने गया था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। कुछ समय बाद गोदाम के भीतर उसका शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मृतक के पिता कमलेश ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी का करीब सात वर्ष पहले निधन हो चुका है और अब उसकी इकलौती बेटी पूरी तरह अनाथ हो गई है। परिजन ने थाने में तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी और उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट राकेश दिवाकर 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने