मखऊपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, युवकों की हालत गंभीर

 मखऊपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, युवकों की हालत गंभीर 
जनपद कौशांबी । पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मखऊपुर गांव में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जोरदार टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने जब देखा तो दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और दोनों युवक लहूलुहान, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी चायल भेज दिया जहां मामूली इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह घटना अतर के चक्की के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के आगे का हिस्सा पहिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसेंदा गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र प्रेमचंद केसरवानी दोपहर के समय अपने घर से तिल्हापुर मोड़ स्थित बाजार जा रहे थे। वह एक कपड़ा व्यवसायी है और बाजार में दुकान लगाने के लिए बाजार जा रहा था। जैसे ही वह मखऊपुर गांव में अतर के चक्की के पास पहुंचा ही था। तभी तेज रफ्तार सामने से आ रहे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार पवन कुमार गुप्ता पुत्र बेनीराम निवासी कटरा सराय अकिल बताए जा रहे हैं। अचानक हुई इस टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल पिपरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को अपनी निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चायल इलाज के लिए भिजवाया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय सड़क पर अचानक दोनों वाहन आमने-सामने आ गए, जिससे हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 
CSIL द्वारा बनाई जा रही फोन सड़क में पुलिया बनाई गई है और वहां पर सड़क बैठ जाने के कारण अक्सर यहां पर एक्सीडेंट हो गया और अक्सर खतरा बना रहता है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी ।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर 9648518828,9454139866 

Post a Comment

और नया पुराने