कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लूट, सीसीटीवी में कैद

कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लूट, सीसीटीवी में कैद
खबर प्रयागराज के गंगानगर जोन अंतर्गत थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा लालगोपालगंज में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। हैरानी की बात तो यह कि बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर ₹90 हजार की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। जिसकी पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे बदमाशों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजार में चहल-पहल के बीच तीन बदमाश अचानक कपड़े की दुकान में दाखिल हुए। और बदमाशों ने दुकानदार को गन पॉइंट पर ले लिया और काउंटर में रखी नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना नवाबगंज पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, इस घटना के अनावरण के लिए 07 टीमों का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पीड़ित कपड़ा व्यवसायी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद लालगोपालगंज बाजार के व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

व्यापारियों का कहना है कि जब दिन के उजाले में इस तरह की लूट हो रही है, तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस लूट की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती या फिर देखो बदमाश ऐसे ही घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे 
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 9454139866,9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने