यूपी में थानों की कमान अब काबिल अफसरों के हाथ, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

यूपी में थानों की कमान अब काबिल अफसरों के हाथ, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

तों वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा थानों पर फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें पुलिस 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा और अहम संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में थाना प्रभारियों की तैनाती अब केवल मेरिट और कार्यक्षमता के आधार पर ही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि थानेदार पुलिस व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनकी कार्यशैली ही जनता का पुलिस के प्रति भरोसा तय करती है। ऐसे में संवेदनशील, ईमानदार और जिम्मेदार अधिकारियों को ही थानों की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन ‘पुलिस मंथन-2025’ के उद्घाटन अवसर पर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रबंधन, पुलिस-जनता संबंध और आधुनिक पुलिसिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों पर फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार होना बेहद जरूरी है। जब पीड़ित को सम्मान और संवेदनशीलता मिलेगी, तभी वह बिना भय अपनी समस्या बता सकेगा और पुलिस पर उसका विश्वास बढ़ेगा।
सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता का समय-समय पर मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वालों को सुधार का अवसर दिया जाए, जबकि बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाए। इससे पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और जवाबदेही दोनों बढ़ेंगी।
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने तथा तकनीकी उन्नयन के उद्देश्य से विकसित ‘यक्ष’ ऐप का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से पुलिसिंग को ज्यादा पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े आठ वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के निरंतर प्रयासों के कारण ही प्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव आया है। आज उत्तर प्रदेश ‘रूल ऑफ लॉ’ का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल परंपरागत पुलिसिंग की सोच को बदला है, बल्कि समय की मांग के अनुसार पुलिस व्यवस्था में आधुनिक सुधार भी किए हैं।
सीएम योगी ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ 25 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा और सुरक्षा में लगी रहेगी और आने वाले समय में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
रिपोर्ट चीफ एडिटर - राकेश दिवाकर 
  9454139866,9648518828

Post a Comment

और नया पुराने