माघ मेला 2026 की तैयारी चरम पर, महानिदेशक स्वास्थ्य ने परखी अस्पतालों की हकीकत

माघ मेला 2026 की तैयारी चरम पर, महानिदेशक स्वास्थ्य ने परखी अस्पतालों की हकीकत

प्रयागराज। आगामी माघ मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने प्रयागराज स्थित प्रमुख सरकारी चिकित्सालयों और मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि माघ मेला जैसे विशाल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
महानिदेशक ने सबसे पहले कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य विभाग की मेला तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद उन्होंने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मेला क्षेत्र में स्थापित अस्थायी चिकित्सालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से परखा गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने बेड क्षमता, इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीजन आपूर्ति, जीवनरक्षक उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित रखे जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण पूरी तरह क्रियाशील स्थिति में रहें और दवाओं का पर्याप्त भंडारण किया जाए।

महानिदेशक ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने नियमित छिड़काव, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को अनिवार्य बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के संक्रामक रोगों की रोकथाम स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके अलावा एंबुलेंस सेवाओं को 24 घंटे सक्रिय रखने, मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती और रेफरल सिस्टम को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

इस मौके पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राकेश कुमार, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन चौधरी, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने महानिदेशक को माघ मेला के लिए की जा रही स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के अंत में महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और समय से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माघ मेला के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं और उनकी सेहत व सुरक्षा सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 
   9454139866,9648518828

Post a Comment

और नया पुराने