फिल्मी अंदाज़ में मुस्कुराता बदमाश, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद भी चेहरे पर नहीं दिखा डर

फिल्मी अंदाज़ में मुस्कुराता बदमाश, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद भी चेहरे पर नहीं दिखा डर
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अस्पताल में इलाज के दौरान कैमरे के सामने बेखौफ मुस्कुराता नजर आया। पैर में गोली लगने के बावजूद न तो उसके चेहरे पर दर्द की सिकन दिखी और न ही किसी तरह का पछतावा। बदमाश का यह फिल्मी अंदाज़ अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार तड़के करीब 4 बजे की है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली प्रभारी मनीष पांडे अपनी टीम के साथ यशोदानगर इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और झाड़ियों की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाश नहीं रुका। खुद को घिरा देख उसने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी मनीष पांडे द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। घायल बदमाश को पुलिसकर्मियों ने कंधे का सहारा देकर वाहन तक पहुंचाया और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची है, जो लंबे समय से वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 95 हजार रुपये नकद और चोरी किया हुआ गला हुआ सोना बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वारिस उर्फ लुच्ची के खिलाफ महोबा और बांदा समेत कई जिलों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।

अस्पताल में जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो घायल बदमाश कैमरे के सामने मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया। पैर में गोली लगने के बावजूद उसका बेपरवाह रवैया देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने 30 नवंबर को सत्तीपुरा इलाके में प्रदीप बदल के घर हुई चोरी की वारदात को अपने साथियों भविष्य सेन और पीयूष राजपूत के साथ मिलकर अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके आपराधिक इतिहास को खंगालते हुए आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर     9454139866,9648518828

Post a Comment

और नया पुराने