मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, अवैध कट, ब्लैक स्पॉट और यातायात नियमों पर सख्त निर्देश

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, अवैध कट, ब्लैक स्पॉट और यातायात नियमों पर सख्त निर्देश
प्रयागराज । मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पिछली मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन, जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकों की स्थिति, मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण, मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा, तीन या उससे अधिक मृत्यु वाली दुर्घटनाओं की जांच, चिन्हित ब्लैक स्पॉट, राहवीर योजना, सड़क सुरक्षा मित्र, प्रवर्तन कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थित प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से किए गए कटों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे सभी प्रतिष्ठानों का संयुक्त निरीक्षण कर अवैध कट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए तथा इसकी सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों के स्थलों पर झाड़ियों की सफाई कराने तथा हाईवे से मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं आवश्यक साइनेज लगाए जाने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाकर राजमार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाए जाने की जानकारी पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पुलों के फुटपाथ पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां राष्ट्रीय राजमार्गों की नई सड़कों का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों का आकलन करते हुए कार्यदायी संस्था को सुझाव देने एवं उनके अनुपालन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 

मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को हर संभव प्रयास से रोकना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठकों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने तहसील स्तर पर अनिवार्य रूप से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कराने और उसकी कार्यवृत्ति अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक से पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसमें क्रिटिकल स्पॉट की पहचान एवं अन्य सुरक्षा उपायों की रिपोर्ट भी शामिल होगी।

राहवीर योजना की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरों का चिन्हीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उन्होंने चालानों के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने तथा बिना हेलमेट वाहन चालकों को ईंधन न दिए जाने के निर्देश दिए।

शीत ऋतु में कोहरे और स्मॉग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मण्डलायुक्त ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, मंडियों में चलने वाले ट्रैक्टरों एवं मालवाहक वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाए जाने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम दृश्यता के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की धीमी गति और अपर्याप्त लाइट दुर्घटनाओं का कारण बनती है। सड़क पर गलत तरीके से खड़े ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालान की सख्त कार्रवाई की जाए।

मण्डलायुक्त ने हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने, तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता, आरएम रोडवेज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य रघुनाथ द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 
     9648528828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने