माघ मेला व्यवस्था के तहत रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव, विभिन्न मार्गों के लिए तय किए गए नए रूट

माघ मेला व्यवस्था के तहत रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव, विभिन्न मार्गों के लिए तय किए गए नए रूट
प्रयागराज। माघ मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बसों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रोडवेज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विद्या वाहिनी बस स्टेशन, केपी कॉलेज के बगल से रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है।

आरएम रोडवेज के अनुसार लखनऊ एवं अयोध्या मार्ग की बसें मेडिकल कॉलेज से दाहिने मुड़ते हुए बालसन चौराहे से बाईं ओर लोक सेवा आयोग और पुनः दाहिने होते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर संचालित की जा रही हैं।

वहीं कानपुर एवं कौशांबी मार्ग की बसों को मेडिकल चौराहे से दाहिने बालसन चौराहे, बाएं लोक सेवा आयोग, धोबी घाट होते हुए हाईकोर्ट ओवरब्रिज के ऊपर से निकाला जा रहा है, जिससे शहर के अंदर यातायात दबाव को कम किया जा सके।

इसके अतिरिक्त गोरखपुर एवं वाराणसी मार्ग की सभी बसों का संचालन अस्थायी बस स्टेशन झूंसी से किया जा रहा है। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा माघ मेला क्षेत्र में यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।

रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व निर्धारित रूट और बस स्टैंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।

Post a Comment

और नया पुराने