प्रयागराज। माघ मेला 2026 के सुव्यवस्थित और सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहा है। मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा, सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मोरी रोड के पास स्थित दारागंज शवदाह स्थल को अस्थायी रूप से शिवकुटी के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। यह निर्णय भीड़ नियंत्रण, यातायात सुगमता और श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर 2025 से माघ मेला की समाप्ति 15 फरवरी 2026 तक सभी शोकाकुल परिवार अपने दिवंगत परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल का उपयोग करेंगे। इस अवधि में दारागंज शवदाह स्थल पर शवदाह की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह व्यवस्था पूर्णतः अस्थायी है और माघ मेला समाप्त होने के बाद पूर्व की भांति दारागंज शवदाह स्थल को पुनः संचालित किया जाएगा।
शवदाह के लिए जाने वाले परिजनों की सुविधा हेतु नागवासुकि मंदिर के सामने विकसित रिवर फ्रंट रोड के माध्यम से शिवकुटी तक आसान पहुंच सुनिश्चित की गई है। मार्ग पर पर्याप्त दिशा-सूचक संकेतक लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।
शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल पर बिजली, पानी, प्रकाश व्यवस्था, लकड़ी, बैठने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे शोकग्रस्त परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम जनहित में उठाया गया है और सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें, ताकि माघ मेला 2026 शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 9648518828, 9454139866
एक टिप्पणी भेजें