किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत गुट का पिपरी के मखऊपुर बैठक
कौशाम्बी।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष चन्दू तिवारी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कौशाम्बी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने प्रशासन का ध्यान धान खरीद, भूमि अधिग्रहण, हाइवे कट और चकबन्दी विभाग में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों की ओर आकृष्ट कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि चायल तहसील क्षेत्र में धान क्रय केन्द्रों की भारी कमी है। सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2370 रुपये प्रति कुंतल होने के बावजूद किसान 1500 रुपये में धान बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने मांग की कि धान क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए और सभी किस्मों का धान केन्द्रों पर खरीदा जाए, अन्यथा किसान लगातार घाटे में जा रहा है।
तो वहीं प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशांबी को जा रही फोरलेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा न मिलना किसानों ने मांग की कि सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए और बिना मुआवजा दिए किसी भी किसान की रजिस्ट्री न कराई जाए।
वहीं पिपरी ग्राम सभा में हाइवे पर कट न होने से किसानों और मजदूरों को हो रही भारी परेशानी का उल्लेख करते हुए एक कट की मांग की गई। वहीं मखऊपुर में तैनात चकबन्दी लेखपाल दीपक सिंह पटेल पर दलालों के माध्यम से धन उगाही और किसानों को आपस में लड़ाने के गंभीर आरोप लगाए गए। किसानों ने लेखपाल को हटाकर निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की। और किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान बैठक में सैकड़ों किसान महिलाओं सहित मौके पर मौजूद रहे हैं।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें