जेसीबी–डंपर की चपेट में आकर ईंट भट्ठा चौकीदार की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
खबर प्रयागराज | एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव स्थित 757 मार्का ईंट दर्शन भट्ठा पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट भट्ठा परिसर में मिट्टी डंपिंग के दौरान जेसीबी और डंपर की चपेट में आने से भट्ठा के चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक जेसीबी और डंपर लेकर फरार हो गया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव निवासी करीब 50 वर्षीय रविंद्र दिवाकर पुत्र स्वर्गीय हुबलाल कादिलपुर गांव स्थित उक्त ईंट भट्ठा पर चौकीदारी का कार्य करते थे। मंगलवार की रात ईंट भट्ठा में बाहर खेतों से जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई कर डंपरों के माध्यम से भट्ठा परिसर में डंपिंग की जा रही थी। इसी दौरान किसी डंपर ने अंधेरे में चौकीदारी कर रहे रविंद्र दिवाकर को कुचल दिया।
रोते बिलखते परिजन
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि मृतक का दाहिना पैर गंभीर चोट और सर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। रात में किसी को इसकी भनक नहीं लगी और सुबह जब भट्ठे पर कार्य कर रहे पथेरों द्वारा शव देखा गया तो घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
सूचना मिलते ही मृतक के बेटे संजय दिवाकर और सुनील दिवाकर सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने ईंट भट्ठा संचालक और डंपर चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
परिजन का कहना था कि रात में मिट्टी डंप कराई जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार सुलभ त्रिपाठी, स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। लगभग 10 घंटे के कड़ी मशक्कत बाद किसी तरह परिजन माने तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एयरपोर्ट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें