जिला अधिकारी के निर्देशन में औचक निरीक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की खुली पोल

जिला अधिकारी के निर्देशन में औचक निरीक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की खुली पोल
उपस्थिति से लेकर स्वच्छता तक गंभीर खामियां उजागर

कौशाम्बी। जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश पर मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। 

निरीक्षण कार्य जनपदीय अधिकारियों के साथ महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर किया गया, ताकि विद्यालयों में बालिकाओं की आवासीय, शैक्षिक एवं मूलभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं और व्यवस्थागत कमियां सामने आईं, जिससे बालिका शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर हो गई।

केजीबीवी कड़ा में नामांकित 100 के सापेक्ष मात्र 80 बालिकाएं उपस्थित पाई गईं। यहां किचन की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली तथा विद्यालय के ग्राउंड का समतलीकरण भी नहीं कराया गया था, हालांकि आवासीय, शिक्षण एवं भोजन व्यवस्था को सही बताया गया। केजीबीवी म्योहर में 100 में से 94 बालिकाएं उपस्थित थीं, लेकिन सीवर टैंक ओवरफ्लो की समस्या पाई गई। इसके बावजूद आवासीय एवं शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक रही।

केजीबीवी मूरतगंज में स्थिति अधिक चिंताजनक पाई गई, जहां 100 के सापेक्ष मात्र 63 बालिकाएं उपस्थित थीं। परिसर में पानी फैला हुआ मिला, गद्दे, रजाई व तकिए पुराने पाए गए तथा जनरेटर और इनवर्टर खराब स्थिति में मिले। 

केजीबीवी सरसवां में 100 में से 75 बालिकाएं उपस्थित थीं, भवन की अंदरूनी दीवारों में जगह-जगह प्लास्टर उखड़ा मिला और शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षक डायरी भी नहीं भरी गई थी।

केजीबीवी सिराथू में 150 के सापेक्ष 135 बालिकाएं उपस्थित पाई गईं, लेकिन परीक्षा परिणामों से संबंधित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं मिला। खिड़कियों में कांच टूटे पाए गए तथा शौचालयों, कमरों और बरामदों में गंदगी देखी गई। 

केजीबीवी मंझनपुर में 110 के सापेक्ष 99 बालिकाएं उपस्थित थीं, लेकिन बालिकाओं का शैक्षिक स्तर कमजोर पाया गया। छात्रावास में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी और आवश्यक टोल फ्री व संपर्क नंबर अंकित नहीं पाए गए।

केजीबीवी चायल में 100 में से केवल 58 बालिकाएं उपस्थित मिलीं और विद्यालय में ड्रॉप बॉक्स तक नहीं पाया गया। वहीं केजीबीवी नेवादा में 100 के सापेक्ष 89 बालिकाएं उपस्थित थीं, लेकिन निर्धारित दैनिक दिनचर्या के अनुरूप बालिकाओं की गतिविधियां नहीं कराई जा रही थीं।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पाई गई सभी कमियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी कमियों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर (विश्व सहारा हिदी दैनिक) व Bharat TV Gramin 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने