माघ मेला में सुगम परिवहन को लेकर रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन, 200 युवाओं ने कराया पंजीकरण

माघ मेला में सुगम परिवहन को लेकर रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन, 200 युवाओं ने कराया पंजीकरण
प्रयागराज। माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के तत्वावधान में रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन डीटीआई प्रांगण, नैनी में आयोजित किया गया इस प्रथम रजिस्ट्रेशन कैंप का उद्घाटन मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया। यह कैंप माघ मेला के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
कैंप का मुख्य उद्देश्य रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना है, ताकि वे मेला अवधि में निर्धारित दरों पर श्रद्धालुओं को बाइक सेवा उपलब्ध करा सकें। उद्घाटन अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित युवाओं और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बड़े धार्मिक आयोजनों में इस तरह के नवाचार न केवल यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
पहले दिन डीटीआई प्रांगण में आयोजित रजिस्ट्रेशन कैंप में लगभग 125 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में रैपीडो कंपनी द्वारा लगाए गए एक अन्य कैंप में भी पहले ही दिन करीब 75 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस प्रकार कुल मिलाकर 200 युवाओं ने माघ मेला के दौरान सेवा देने के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

मेला प्रशासन का मानना है कि द्विपहिया बाइक सेवा के माध्यम से संकरे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को त्वरित आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे जाम की समस्या में भी कमी आएगी और यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु बनी रहेगी। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सेलम साईं तेजा सहित परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप के आयोजन को माघ मेला के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

रैपीडो बाइक की ओर से सुश्री तन्वी, सर्वेश एवं तनुज ने प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली, पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों की जानकारी साझा की और बताया कि सभी पंजीकृत राइडर्स को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा, ताकि श्रद्धालुओं को भरोसेमंद और सुरक्षित सेवा मिल सके।
रिपोर्ट- चीफ एडिटर राकेश दिवाकर 
 9648518828, 9454139866 

Post a Comment

और नया पुराने