किसानों के हक़ की हुंकार, 25 दिसंबर को मखऊपुर के मजरा (पिपरी) में भा.कि.यू. (टिकैत) की महापंचायत

किसानों के हक़ की हुंकार, 25 दिसंबर को मखऊपुर के मजरा (पिपरी) में भा.कि.यू. (टिकैत) की महापंचायत
कौशाम्बीभारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी व तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद एवं ब्लॉक बिंदेश्वरी प्रसाद की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई और बैठक यह निर्णय लिया गया कि किसानों के मुद्दों पर 25 दिसंबर 2025 को मखऊपर के मजरा पिपरी ग्राम सभा में एक भव्य किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी की देखरेख में होगी और इस पंचायत में किसानों और मजदूरों से जुड़ी जमीनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को सीधे अवगत कराया जाएगा। पंचायत के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह का आगमन प्रस्तावित हैकार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष चन्दु तिवारी करेंगे।

पंचायत के दौरान अपराह्न 2:30 बजे उपजिलाधिकारी को पंचायत स्थल पर ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से दो गंभीर मुद्दों को उठाया जाएगा। पहला, ग्राम सभा पिपरी एवं ग्राम सभा मखऊपुर में हाईवे पर कट न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि आपात स्थिति, खेती-किसानी और दैनिक जरूरतों के लिए उन्हें काफी दूर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है।

दूसरा और अधिक संवेदनशील मुद्दा चकबंदी से जुड़ा है। किसानों का आरोप है कि मखऊपुर मजरा पिपरी में तैनात चकबंदी लेखपाल द्वारा दलालों के माध्यम से किसानों से धन लेकर मनमाने ढंग से चक परिवर्तन किया जा रहा है।

इससे गरीब और छोटे किसानों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है। पंचायत में यह मांग रखी जाएगी कि 25 दिसंबर 2025 तक संबंधित लेखपाल दीपक पटेल को हटाया जाए, अन्यथा किसान और मजदूर चक्का जाम जैसे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

भा.कि.यू. के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह पंचायत किसानों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है, जिसे शांतिपूर्ण और निर्णायक तरीके से लड़ा जाएगा।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने