निर्वाचक सूची पुनरीक्षण को लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई संपन्न

निर्वाचक सूची पुनरीक्षण को लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई संपन्न
प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना रहा, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रह जाए और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में सम्मिलित न हो।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड एवं डेड) श्रेणी के मतदाताओं के पुनर्सत्यापन एवं मैपिंग कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा तैयार की गई एएसडी मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा चुकी है। यदि किसी पात्र मतदाता का नाम त्रुटिवश एएसडी सूची में शामिल हो गया है, तो उसे 26 दिसंबर तक रोलबैक कराया जा सकता है, अन्यथा संबंधित नाम ड्राफ्ट प्रकाशन की सूची में सम्मिलित नहीं हो पाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि उनके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) पूर्ण निष्ठा और सक्रियता के साथ बीएलओ का सहयोग करें, जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपात्र मतदाता का नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में शामिल नहीं होना चाहिए।
वहीं बैठक में यह भी बताया गया कि मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट, पहले से पंजीकृत, अनुपस्थित एवं अन्य श्रेणी के मतदाताओं को चिन्हित कर तैयार की गई एएसडी सूची सभी बूथों पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही मतदेय स्थलवार सर्चेबल फॉर्मेट में तैयार एएसडी मतदाताओं की सूची जनपद प्रयागराज की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है, जिससे आम नागरिक स्वयं अपना नाम जांच सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम गलती से एएसडी सूची में अंकित हो गया है, तो वह संबंधित बीएलओ अथवा ईआरओ से संपर्क कर अपना नाम रोलबैक करा सकता है।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के ईसीआई नेट पोर्टल पर एएसडी श्रेणी के मतदाताओं की हिंदी अनुवादित सूची पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वयं एवं अपने बीएलए के माध्यम से इस सूची का अवलोकन करें और यदि कोई विसंगति पाई जाए, तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए।
बैठक में यह भी बताया गया कि 22 दिसंबर की अपराह्न 2 बजे तक कुल 30,31,144 मतदाताओं (86.15 प्रतिशत) की डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने नए मतदाता पंजीकरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिन नागरिकों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है या 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले हैं, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। ऐसे सभी नाम 28 फरवरी 2026 को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
 9648528828 ,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने