अटल रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले के प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
कौशाम्बी। जनपद के युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले बृहद अटल रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले के सघन प्रचार-प्रसार की शुरुआत बृहस्पतिवार को की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई सिराथू के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अटल रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार, प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप से जुड़ने का मंच मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेले की जानकारी जनपद के प्रत्येक गांव, कस्बे और शैक्षणिक संस्थानों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रचार-प्रसार वाहन जनपद के सभी विकास खण्डों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर मेले की तिथि, स्थान एवं उपलब्ध अवसरों की जानकारी देगा। इसके माध्यम से युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों, प्रतिष्ठानों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसरों से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जहां अभ्यर्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार कर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही युवाओं को अप्रेन्टिसशिप योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं मानदेय से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, जिला सेवायोजन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह सहित कौशल विकास मिशन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व Bharat TV Gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें