जनता दर्शन में संवेदनशीलता की मिसाल बने जिलाधिकारी, ठंड से कांपते वृद्ध को तुरंत दिलाया कम्बल, चेहरे पर लौटी मुस्कान
कौशाम्बी जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि प्रशासन केवल आदेशों तक सीमित नहीं होता, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी संवाहक होता है। जनता दर्शन के दौरान जब वृद्ध सोनी लाल पुत्र पितई, निवासी कोखराज अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे, तो कड़ाके की ठंड में उनका कांपता शरीर जिलाधिकारी की नजरों से नहीं छिप सका।
डॉ. अमित पाल ने न केवल वृद्ध की समस्या को गंभीरता से सुना, बल्कि तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उसकी शिकायत का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए ठंड से बचाव के लिए स्वयं वृद्ध को कम्बल उपलब्ध कराया। जैसे ही सोनी लाल को कम्बल मिला, उनके चेहरे पर संतोष और राहत की मुस्कान साफ झलकने लगी।
यह दृश्य जनता दर्शन में उपस्थित अन्य फरियादियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी जरूरतमंदों को चिन्हित कर समय से कम्बल वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सार्वजनिक एवं चिन्हित स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म पानी, प्रकाश और सुरक्षा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल की यह पहल न केवल प्रशासनिक सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जनसेवा ही सुशासन की सबसे बड़ी पहचान है। उनके इस संवेदनशील और मानवीय व्यवहार की जिले भर में सराहना की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर(विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व Bharat TV Gramin
9648518828
एक टिप्पणी भेजें