भाकियू (अराजनैतिक) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की उठाई मांग

भाकियू (अराजनैतिक) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की उठाई मांग
कौशाम्बी जनपद में किसान हितों की आड़ में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । ज्ञापन के माध्यम से जनपद में कानून-व्यवस्था से जुड़े एक गंभीर और जनहित के मुद्दे की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

किसान यूनियन ने ज्ञापन में जिलाधिकारी के सशक्त एवं कठोर नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार की तारीफ करते हुए कहा की आम जनता स्वयं को पहले की अपेक्षा अधिक सुरक्षित महसूस कर रही है और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। इसके बावजूद कुछ तथाकथित किसान संगठनों में ऐसे लोग सक्रिय हो गए हैं, जिनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है और जो किसान हितों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ऐसे लोग व्यापारियों से अवैध धन उगाही, गरीब एवं कमजोर वर्ग की भूमि पर कब्जा, टोल प्लाजा पर अव्यवस्था फैलाने तथा थानों पर अनावश्यक धरना-प्रदर्शन कर पुलिस एवं प्रशासन पर दबाव बनाने जैसे कृत्यों में संलिप्त हैं। इससे न केवल कानून-व्यवस्था को चुनौती उत्पन्न हो रही है, बल्कि वास्तविक किसानों, व्यापारियों और विकास कार्यों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

किसान यूनियन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ संगठन युवाओं को भ्रमित कर गलत दिशा में ले जा रहे हैं, जिससे समाज में अनुशासनहीनता और अराजकता का माहौल बन रहा है। यह स्थिति किसान आंदोलन की छवि को भी धूमिल कर रही है।

ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई कि ऐसे किसान संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों की गहन जांच कराई जाए। जिन व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास पाया जाए, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही किसान संगठनों की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, ताकि जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास का वातावरण बना रहे।

किसान यूनियन ने विश्वास व्यक्त किया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस विषय पर शीघ्र, निष्पक्ष एवं न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा।

चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 
9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने