जिलाधिकारी की स्कूलों पर सख्त निगरानी, लापरवाही पर कार्रवाई
कौशांबी जिलाधिकारी ने बुधवार को जनपद में परिषदीय विद्यालयों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 41 जनपद स्तरीय अधिकारियों ने जनपद के पांच ब्लॉकों—नेवादा, कौशांबी, मूरतगंज, कड़ा एवं मंझनपुर—में स्थित 123 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षक उपस्थिति, छात्र नामांकन, मध्यान्ह भोजन तथा अधिगम स्तर की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कुल 02 शिक्षक/शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। वहीं 07 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति अत्यधिक कम पाई गई। इस पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश देते हुए ग्राम प्रधानों, अभिभावकों एवं संभ्रांत नागरिकों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
जांच में 04 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा फल व दूध वितरण में अनियमितता पाई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों के पोषण से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त 23 विद्यालयों में छात्रों का शैक्षिक अधिगम स्तर न्यून पाया गया, जिस पर संबंधित कक्षाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को उत्तरदायित्व तय करते हुए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण उपरांत विभिन्न प्रकार की कमियों के दृष्टिगत कुल 34 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को निर्देशित किया कि एआरपी, एसआरजी, डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें